KNEWS DESK – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बादल फटने की इस भयानक घटना में कई जानें चली गईं और दर्जनों लोग लापता हैं। पूरे देश में शोक का माहौल है। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस आयशा खान ने भी इस दर्दनाक हादसे पर अपना गहरा दुख जताया है। आयशा ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
“खुश रहना गैरकानूनी लगता है” – आयशा खान
आयशा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद भावुक और सोचने पर मजबूर करने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “जब आपके आस-पास दुनिया पीड़ा सह रही हो, तो खुश रहना या अपनी चीज़ों में व्यस्त रहना लगभग गैरकानूनी लगता है। हमारी अपनी छोटी-छोटी परेशानियां हैं — घर चलाना, फीस भरनी, लेकिन अगर चारों ओर देखें, तो हर दिन आभारी होने के हजार कारण मिलते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “आप सुरक्षित हैं, भूखे नहीं मर रहे, आपके आसपास बादल नहीं फट रहे, कोई हमला नहीं हुआ है… ये सब किसी आशीर्वाद से कम नहीं। मैं उन सभी के लिए प्रार्थना कर रही हूं जो इस त्रासदी से प्रभावित हैं।”
उत्तराखंड की तबाही से टूटा दिल
आयशा का यह पोस्ट उत्तरकाशी के धराली गांव में आई तबाही को लेकर था, जहां बादल फटने के बाद गांव बह गया। इस घटना में 10 जवानों समेत कई लोग लापता हैं और राहत कार्य अभी भी जारी है। इस भयावह मंजर को देखकर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज़ भी गमगीन हैं।
पोस्ट के अंत में आयशा ने एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने लिखा, “थोड़ा कम जज करें, थोड़ा ज्यादा दयालु बनें, क्योंकि आप नहीं जानते कि कौन क्या झेल रहा है। हिमाचल और उत्तराखंड के लिए प्रार्थना! पीड़ाएं खत्म हों और सब सुरक्षित रहें।”
सोशल मीडिया पर मिला सपोर्ट
आयशा के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। कई फैंस ने उन्हें संवेदनशील और इंसानियत से भरा हुआ इंसान बताया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि सेलेब्स को ऐसे मुद्दों पर बोलना चाहिए ताकि ज़्यादा लोग जागरूक हो सकें और मदद के लिए आगे आएं।