KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान बीते बुधवार को वहां भारी भीड़ के चलते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह ने भगदड़ से ठीक पहले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीड़ की स्थिति को साफ देखा जा सकता है।
स्मिता सिंह ने शेयर किया भगदड़ से पहले का वीडियो
स्मिता सिंह इस वक्त महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं और लगातार वहां से वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया, “28 जनवरी की शाम 7:15 बजे संगम जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी।”
वीडियो में संगम तट पर श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि, “हम एक पतले से चौराहे से गुजर रहे थे, जिसे पार करने में हमें 10 मिनट लग गए। मुझे दूध लेना था, लेकिन भारी भीड़ की वजह से दूध नहीं मिल पाया। ठंड बहुत ज्यादा है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।”
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं स्मिता सिंह
स्मिता सिंह टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘भाग्यविधाता’, ‘हिटलर दीदी’, और ‘वो रहने वाली महलों की’ जैसे कई लोकप्रिय शोज में काम किया है। खासकर ‘भाग्यविधाता’ में उनका किरदार ‘पुनपुन वाली’ काफी फेमस हुआ था। इस रोल के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी) कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया गया था।
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
महाकुंभ में भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से निकटतम घाटों पर स्नान करने की अपील की है। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं:
श्रद्धालु भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें।
निकटतम घाटों पर स्नान करें।
बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखें।
प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।