KNEWS DESK – साउथ एक्टर थलपति विजय स्टारर फिल्म लियो का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी| फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई कर ली है| फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है| बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें विजय ने एक बार फिर अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया है। रिलीज से पहले ‘लियो’ के मेकर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बताते हैं क्यों रिलीज से पहले ‘लियो’ के मेकर्स हाईकोर्ट पहुंचे|
फिल्म ‘लियो’
मद्रास हाईकोर्ट के समक्ष दायर की याचिका
रिपोर्ट के मुताबिक विजय की फिल्म ‘लियो’ के निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियोज प्रोडक्शन ने मद्रास हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की है। इस याचिका में मेकर्स ने तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज के पहले दिन सुबह चार बजे फिल्म प्रदर्शित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। निर्माताओं ने 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सुबह 7 बजे ‘लियो’ की स्क्रीनिंग की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है। मद्रास हाईकोर्ट कल याचिका पर सुनवाई करेगा।
तमिलनाडु सरकार ने एक एक्स्ट्रा शो करने की दी है अनुमति
कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार ने लोकेश कनगराज की ‘लियो’ को पहले छह दिनों के लिए एक एक्स्ट्रा शो करने की अनुमति दी है। सरकार ने इस खास अनुमति के साथ यह भी निर्देश दिया है कि राज्य में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग सुबह 9 बजे ही शुरू होगी। जिसमें कथित तौर पर कहा गया है, ‘सभी थिएटर केवल एक विशेष शो दिखा सकते हैं, शुरुआती शो सुबह 9 बजे शुरू होगा और आखिरी शो 1:30 बजे समाप्त होगा।’ ऐसे में मेकर्स अपनी चार बजे के शो की खास अपील लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हैं।
19 अक्तूबर को होगी रिलीज
‘लियो’ साल 2021 में आई फिल्म ‘मास्टर’ के बाद लोकेश कनगराज और विजय की दूसरी फिल्म है। ‘मास्टर’ सुपरहिट गई थी। ऐसे में फैंस को ‘लियो’ से भी काफी उम्मीदें हैं। अब यह तो 19 अक्तूबर को ‘लियो’ की रिलीज पर ही पता लगेगा कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं।
स्टार कास्ट
फिल्म में तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, हेरोल्ड दास, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, माया एस कृष्णन, मैथ्यू थॉमस, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद जैसे कलाकार हैं।