KNEWS DESK, टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शो का निर्माण करने वाली मशहूर प्रोडक्शन कंपनी बनिजय एशिया ने इस शो से अपना समर्थन वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब इस शो से जुड़ी नहीं रहेगी। बनिजय एशिया के हटने के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। कहा जा रहा है कि शो का नया सीजन आ भी पाएगा या नहीं, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।
‘बिग बॉस’ पर भी असर, चैनल को भेजा गया मेल
सिर्फ ‘खतरों के खिलाड़ी’ ही नहीं, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रोडक्शन कंपनी ने ‘बिग बॉस’ से भी दूरी बना ली है। इंडिया फोरम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस संबंध में कलर्स चैनल को ईमेल भेजकर जानकारी दी है। हालांकि, अभी तक इस फैसले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। अब तक न तो कलर्स चैनल और न ही बनिजय एशिया की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया गया है। लेकिन अगर ये खबर सच साबित होती है तो ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लाखों फैंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा।
19 साल से दर्शकों का दिल जीत रहा है ‘बिग बॉस’
‘बिग बॉस’ की बात करें तो ये शो साल 2006 में सोनी टीवी पर शुरू हुआ था। पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। बाद में ये शो कलर्स टीवी पर आ गया और साल 2010 से सलमान खान इस शो का चेहरा बने हुए हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस शो के पहले होस्ट अक्षय कुमार थे। बाद में इसे रोहित शेट्टी ने होस्ट किया और शो को एक नया मुकाम दिलाया।