KNEWS DESK – अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ अब अपने मुकाबलों से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में है। शुरुआत से ही यह शो चर्चाओं में बना रहा, लेकिन अब यह किसी लड़ाई के अखाड़े से कम नहीं लग रहा। आए दिन शो से किसी न किसी झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ताजा मामला सामने आया है मशहूर भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट रजत दलाल के बीच हुई झड़प का।
फिर आमने-सामने आए नीरज और रजत
रजत दलाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह और नीरज गोयत तीखी बहस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में रजत नीरज से कहते हैं, “हाथ मत लगाना, बाकी सब ठीक है,” जिस पर नीरज जवाब देते हैं, “मैंने किया क्या है?” इसके बाद बहस और गरमा जाती है।
बात यहीं नहीं रुकती—रजत बार-बार कहते हैं कि उन्हें हाथ न लगाया जाए और फिर अचानक गुस्से में आकर नीरज को धक्का दे देते हैं, जिससे नीरज जमीन पर गिर पड़ते हैं। मौके पर मौजूद बाकी प्रतिभागी बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन रजत लगातार नीरज की ओर बढ़ते रहते हैं। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पहले भी भिड़ चुके हैं दोनों
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब नीरज और रजत के बीच टकराव हुआ हो। इससे पहले भी दोनों की लड़ाई का एक वीडियो सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा चुका है। शो में विवादों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता। बिग बॉस फेम आसिम रियाज भी शो में झगड़े की वजह से चर्चा में आ चुके हैं और उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।