बादशाह का नया गाना ‘मोरनी’ हुआ वायरल, कुछ ही घंटों में बटोर लिए 7 करोड़ व्यूज

KNEWS DESK – मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने नए गाने ‘मोरनी’ को लेकर। ‘डीजे वाले बाबू’, ‘गेंदा फूल’, और ‘पागल’ जैसे हिट देने वाले बादशाह का यह नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में रिलीज हुए ‘मोरनी’ गाने ने देखते ही देखते करोड़ों व्यूज बटोर लिए हैं, और फैंस इस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Badshah Birthday: आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे रैपर बादशाह, असली नाम से  अनजान हैं फैंस | Bollywood News

कानूनी विवाद के बीच रिलीज किया नया गाना

हालांकि, बादशाह इस समय एक कानूनी विवाद का सामना कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, एक कंपनी ने उन पर आरोप लगाया है कि उनके गाने ‘बावला’ के प्रोडक्शन और प्रमोशन के लिए जो भुगतान किया जाना था, वह अब तक नहीं किया गया है। इस वजह से बादशाह एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। लेकिन इन विवादों से अलग, उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और ‘मोरनी’ गाने को रिलीज कर दिया, जो उनकी प्रतिभा और जुनून को दर्शाता है।

शारवी यादव और हितेन के साथ किया शानदार कोलैबोरेशन

‘मोरनी’ गाने में बादशाह ने पॉप सिंगर शारवी यादव और प्रोड्यूसर हितेन के साथ काम किया है। गाने की धुन और म्यूजिक का तालमेल इतना बेहतरीन है कि यह सुनते ही आपको थिरकने पर मजबूर कर देता है। यह गाना एक बेहतरीन सेलिब्रेशन सॉन्ग है, जो पार्टी मूड को और भी खास बना देता है।

प्रीति मुखुंधन बनीं म्यूजिक वीडियो की ‘मिस्ट्री गर्ल’

गाने के म्यूजिक वीडियो में जो ‘मिस्ट्री गर्ल’ नजर आ रही हैं, उनका नाम प्रीति मुखुंधन है। तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी प्रीति, इस गाने में बादशाह के साथ पहली बार नजर आईं। गाने के वीडियो में उनकी शानदार केमिस्ट्री और आकर्षक डांस मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

7 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया

रिलीज के कुछ ही घंटों में ‘मोरनी’ गाने ने 7 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। गाने पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आए हैं, जिसमें फैंस बादशाह के इस नए अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं। संगीत प्रेमियों के बीच गाने के बीट्स और म्यूजिक को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

‘लम्हे’ के आइकॉनिक गाने का रीमेक

बादशाह का ‘मोरनी’ गाना 1991 की सुपरहिट फिल्म ‘लम्हे’ के फेमस गाने ‘मोरनी बागा मा बोले’ से प्रेरित है। इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज में गाया था। बादशाह ने इस क्लासिक गाने को नए अंदाज में पेश करते हुए कहा, “लम्हे मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मेरे परिवार के राजस्थान से होने के कारण मुझे वहां की लोकधुनें बेहद पसंद हैं। यह गाना सभी के दिलों में बसा हुआ है, क्योंकि फिल्म बहुत खास है।”

About Post Author