दुआ लीपा पर कमेंट कर ट्रोल हुए बादशाह, अब रैपर ने दी सफाई

KNEWS DESK –  पॉप सिंगर बादशाह अपने चार्टबस्टर गानों और इंटरनेशनल कोलैब्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने किसी गाने के लिए नहीं, बल्कि अल्बानियाई-ब्रिटिश पॉप स्टार दुआ लीपा को लेकर किए गए एक कमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

क्या कहा था बादशाह ने?

दरअसल, हाल ही में बादशाह ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर दुआ लीपा का नाम लिखकर दिल वाला इमोजी पोस्ट किया था। इसके बाद एक यूज़र ने उनसे पूछा, “क्या आप दुआ लीपा के साथ कोई गाना कर रहे हैं?” इस पर बादशाह ने जवाब दिया, “भाई, मैं तो उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और बादशाह को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने इसे “अनुचित”, “ऑब्सेसिव” और “ऑब्जेक्टिफाइंग” करार दिया।

ट्रोल्स को बादशाह का जवाब

बादशाह ने आलोचनाओं का जवाब भी दिया और अपनी बात को सही ठहराया। उन्होंने लिखा, “जब आप किसी महिला को पसंद करते हैं, तो आप उसे अपने बच्चों की मां बनने की कामना कर सकते हैं। मुझे लगता है कि किसी महिला के लिए यही सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक है। मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है।” उनके इस रुख से बहस और तेज़ हो गई है,

कुछ लोग उनके पक्ष में हैं, तो कई अब भी इसे ‘असहज करने वाला बयान’ बता रहे हैं।

दुआ लीपा

दुआ लीपा दुनिया की सबसे मशहूर पॉप स्टार्स में शुमार हैं। उनका जन्म 22 अगस्त 1995 को हुआ था और वह फिलहाल 29 साल की हैं। वहीं बादशाह की उम्र 39 साल है। उम्र के अंतर से इतर दोनों की फैन फॉलोइंग में ज़मीन-आसमान का फर्क है।

https://x.com/Its_Badshah/status/1930753756746088823

बादशाह की कुल संपत्ति लगभग ₹124 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं दुआ लीपा की नेट वर्थ करीब ₹900 करोड़ रुपये है, जो बादशाह से कई गुना ज्यादा है।

दुआ लीपा का इंडिया कनेक्शन

दुआ लीपा भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने मुंबई में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपने हिट सॉन्ग ‘Levitating’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ के गाने ‘वो लड़की जो’ का मैशअप प्रस्तुत किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘बार्बी’ में कैमियो भी किया और वह Grammy व Brit Awards जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों की विजेता रह चुकी हैं।