बादशाह का दुआ लीपा पर दिल आया! रैपर ने कहा – ‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहुंगा…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह इन दिनों अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। आमतौर पर अपने दमदार गानों और इंटरनेशनल कोलैब्स को लेकर खबरों में रहने वाले बादशाह ने इस बार कुछ ऐसा कहा, जिसने फैंस को चौंका दिया है।

दरअसल, बादशाह ने अल्बानियन पॉप स्टार दुआ लीपा को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक दिलचस्प पोस्ट किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

बादशाह का ‘दुआ लीपा’ ट्वीट हुआ वायरल

बादशाह ने एक्स पर बेहद सिंपल लेकिन असरदार ट्वीट किया, “Dua Lipa ❤️” इस एक लाइन के साथ हार्ट इमोजी ने जैसे इंटरनेट पर आग लगा दी। फैंस ने तुरंत ही इस पोस्ट के मायने निकालने शुरू कर दिए। किसी ने इसे डेटिंग का इशारा माना, तो किसी ने इंटरनेशनल कोलैब की उम्मीद जताई।

https://x.com/Its_Badshah/status/1930753756746088823

फैन के सवाल पर बादशाह का चौंकाने वाला जवाब

एक यूजर ने जब बादशाह से पूछा, “क्या आप दुआ लीपा के साथ कोलैब करने जा रहे हैं?” तो रैपर ने जवाब में लिखा, “मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा।” बस फिर क्या था! बादशाह की यह बात आग की तरह फैल गई और लोग अब यह कयास लगाने लगे हैं कि कहीं ये महज मजाक तो नहीं, या फिर रैपर दिल से दुआ लीपा को पसंद करने लगे हैं?

डेटिंग रूमर्स और पर्सनल लाइफ

ये पहली बार नहीं है जब बादशाह की लव लाइफ चर्चा में आई है। कुछ समय पहले उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से भी जुड़ा था। दोनों को कई बार साथ देखा गया था, और हानिया बादशाह के एक कॉन्सर्ट में भी नजर आई थीं। हालांकि, बाद में दोनों ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया था।