उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर भड़के बद्रीनाथ के पंडित, एक्ट्रेस के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने अजीबो-गरीब बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके नाम का एक मंदिर है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं और मन्नतें मांगते हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब सिद्धार्थ कनन ने उर्वशी से यह पूछा कि क्या वाकई उनके नाम का कोई मंदिर है, तो एक्ट्रेस ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, “हां, मेरे नाम का मंदिर है, लोग वहां मेरी पूजा करते हैं।” इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि कई बार की गई, लेकिन हर बार उर्वशी ने अपने बयान पर अडिग रहते हुए हामी भरी।

बद्रीनाथ के पंडितों ने जताई आपत्ति

उर्वशी के इस बयान के बाद बद्रीनाथ धाम से जुड़े पंडितों ने नाराजगी जताई है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंडितों ने एक्ट्रेस के इस दावे को “पूरी तरह से बेबुनियाद और भ्रामक” बताया है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के पास कोई ऐसा मंदिर नहीं है जो उर्वशी रौतेला के नाम पर हो। पंडितों ने यह भी साफ किया कि जिस मंदिर की बात हो रही है, वह देवी सती के नाम पर स्थापित है और उसे शक्तिपीठों में गिना जाता है।

उन्होंने यह भी मांग की है कि इस भ्रामक बयान को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों को सबक मिल सके।

सोशल मीडिया पर उर्वशी की जमकर आलोचना

सोशल मीडिया पर उर्वशी का यह बयान मजाक और आलोचना दोनों का कारण बन गया है। एक यूजर ने लिखा, “तुमसे ऐसी ही उम्मीद थी, मनोरंजन के नाम पर कुछ भी बोल देती हो।” वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “मां उर्वशी की कृपा से तो अब इंटरनेट भी चौंक गया है।”

कुछ यूजर्स ने इसे “पब्लिसिटी स्टंट” करार दिया है, जबकि अन्य ने कहा कि इस तरह के बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और इन्हें हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।