‘नागिन 7’ के फैंस के लिए बुरी खबर! शो की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानें क्या है वजह

KNEWS DESK – टीवी की दुनिया का सुपरहिट शो ‘नागिन’ अपने सातवें सीजन के साथ लौट रहा है, लेकिन इससे जुड़ी एक ताज़ा अपडेट ने फैंस को मायूस कर दिया है। लंबे समय से दर्शक ‘नागिन 7’ के नवंबर में ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे थे, मगर अब खबर है कि शो की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है।

नवंबर में नहीं आएगा ‘नागिन 7’

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘नागिन 7’ अब नवंबर में नहीं बल्कि दिसंबर 2025 में प्रीमियर होगा। बताया जा रहा है कि शो के शुरुआती एपिसोड में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं ताकि इसे और दमदार बनाया जा सके। इसके चलते मेकर्स ने प्रीमियर डेट आगे बढ़ा दी है।

https://www.instagram.com/reels/DQoC4tGDG3k/

बिग बॉस 19 के फिनाले के बाद होगा प्रीमियर

सूत्रों के अनुसार, सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है। चैनल नहीं चाहता कि दो बड़े शो एक साथ टकराएं और टीआरपी पर असर पड़े। यही कारण है कि ‘नागिन 7’ का प्रीमियर बिग बॉस 19 के फिनाले के बाद रखा गया है। बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है।

चर्चा है कि चैनल 13 दिसंबर 2025 को ‘नागिन 7’ का पहला एपिसोड प्रसारित कर सकता है। मेकर्स ने शो के आधिकारिक पोस्टर से रिलीज डेट भी हटा दी है, जिससे संकेत मिलता है कि नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

कौन बनेगी इस बार की नागिन?

एकता कपूर पहले ही शो की लीड एक्ट्रेस का नाम अनाउंस कर चुकी हैं। प्रियंका चाहर चौधरी इस बार नागिन के रूप में नजर आएंगी। फैंस इस कास्टिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनकी एंट्री को शो की सबसे बड़ी खासियत बताया जा रहा है।