शादी-ब्रेकअप पर बबीता जी का बड़ा खुलासा, बताया किस तरह का लड़का है पसंद

KNEWS DESK – टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने साल 2008 में छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी और तब से लेकर आज तक यह शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो के हर किरदार ने अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की फैन फॉलोइंग कुछ अलग ही है। जेठालाल और बबीता जी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। अब लंबे वक्त बाद मुनमुन दत्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की है।

शादी को लेकर क्या सोचती हैं मुनमुन दत्ता?

हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में मुनमुन दत्ता ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शादी करना चाहती हैं, तो उन्होंने बेबाकी से कहा, “मुझे प्यार से प्यार है, लेकिन अभी मैं इस बात को लेकर पूरी तरह क्लियर नहीं हूं कि शादी करनी है या नहीं. अगर मेरी किस्मत में शादी लिखी होगी, तो वो होकर रहेगी.”

https://www.instagram.com/p/DSxlmw5jIb9/

एक्ट्रेस ने साफ किया कि वह उन लड़कियों में से नहीं हैं जो शादी के पीछे भागती हैं। मुनमुन का कहना है कि वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं और बचपन से ही उनके मन में शादी को लेकर कोई तय सपना नहीं रहा।

बबीता जी को कैसा लड़का है पसंद?

पॉडकास्ट के दौरान मुनमुन दत्ता से यह भी पूछा गया कि उन्हें किस तरह का लड़का पसंद है। इस पर उन्होंने ईमानदारी से जवाब दिया कि उन्हें होशियार, आर्थिक रूप से मजबूत, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स वाला और गुड लुकिंग लड़का पसंद है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह दिखावे के लिए झूठ नहीं बोलेंगी कि उन्हें लड़के में सब कुछ नहीं चाहिए।

एक एक्टर पर है क्रश

इतना ही नहीं, मुनमुन दत्ता ने यह भी खुलासा किया कि इन दिनों उन्हें एक कोरियन एक्टर काफी पसंद आ रहा है और उन पर उनका क्रश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *