ट्रोलिंग पर बाबिल खान ने किया रिएक्ट, बोले – ‘दर्द से दोस्ती करो…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के महान अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘लॉगआउट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई, जिसमें बाबिल ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ‘गौरव दुआ’ का किरदार निभाया। इस भूमिका में उनकी अदाकारी को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। अब बाबिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार अपने दिल से जुड़े जज़्बातों को लेकर।

अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुए ट्रोल

कुछ समय पहले, बाबिल उस वक्त ट्रोलिंग का शिकार हो गए थे जब वह अपने दिवंगत पिता इरफान खान के लिए अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे थे। भावनाओं में बहकर बाबिल फूट-फूट कर रो पड़े थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

मां सुतापा सिकदर बनीं संबल

हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबिल ने उस कठिन समय को याद करते हुए कहा, “मैं अपने पापा का अवॉर्ड लेने गया था और बहुत रो रहा था। यह मेरे लिए बेहद इमोशनल पल था। मुझे ट्रोल किया गया, लेकिन मेरी मां सुतापा सिकदर ने उस वक्त मेरा साथ दिया। वह हमेशा मेरे लिए ढाल बनकर खड़ी रहीं।”

बाबिल ने ट्रोलिंग से मिली चोट पर भी गहराई से बात की। उन्होंने कहा, “ट्रोलिंग किसी भी इंसान को तोड़ सकती है। लेकिन टूटना ही कभी-कभी खुद को फिर से जोड़ने का जरिया बनता है। जापान में ‘किंत्सुगी’ नाम की कला है, जिसमें टूटे हुए बर्तनों को सोने से जोड़ा जाता है। टूटने के बाद भी वह और सुंदर बन जाते हैं।” 26 वर्षीय बाबिल ने कहा, “जिस दर्द को आप नकारते हैं, वह हमेशा पीछा करता है। लेकिन जिस दर्द को आप स्वीकार करते हैं, वह आपको मजबूत बनाता है। दर्द आपका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है अगर आप उसे अपनाना सीख जाएं।”