KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस फिल्म से जुड़ा ऐसा अपडेट आया है, जिसने सलमान खान और टाइगर श्रॉफ दोनों के चाहने वालों की धड़कनें तेज कर दी हैं। मेकर्स ने तय किया है कि ‘बागी 4’ का दमदार ट्रेलर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में लॉन्च किया जाएगा।
बिग बॉस के मंच पर होगा ग्रैंड लॉन्च
जानकारी के मुताबिक, 29 अगस्त को स्पेशल एपिसोड की शूटिंग होगी जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी नज़र आएंगी। ये तीनों स्टार्स बिग बॉस के मंच पर पहुंचकर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा बनेंगे। इसके बाद 30 अगस्त को सलमान खान की मौजूदगी में टीवी पर ट्रेलर का ग्रैंड प्रीमियर होगा।
डिज़िटल रिलीज़ से पहले टीवी पर ट्रेलर
पहले से यह घोषणा की जा चुकी थी कि फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन अब दर्शकों को एक दिन पहले ही इसे टीवी पर देखने का मौका मिलेगा। यानी सोशल मीडिया पर वायरल होने से पहले ही बिग बॉस के मंच पर फैंस ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक देख पाएंगे।
शो के मेकर्स के मुताबिक, यह मौका इसलिए खास है क्योंकि बिग बॉस के 19 साल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म का ट्रेलर शो के मंच से लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले किसी सीजन में ऐसा प्रयोग नहीं हुआ।
कब आएगी फिल्म?
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ी उनके करियर की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइज़ी मानी जाती है। अब फैंस इस चौथे पार्ट से भी जबरदस्त उम्मीदें लगा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही इसका क्रेज और बढ़ने वाला है। वहीं, 5 सितंबर 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी।