बिग बॉस 19 में धमाकेदार एंट्री के साथ छाए अवेज दरबार, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज़ हो चुका है और इस बार शो में ग्लैमर, एंटरटेनमेंट और सोशल मीडिया का तड़का भरपूर है। शो के 16 कंटेस्टेंट्स में से एक नाम जिसने सभी का ध्यान खींचा है, वह है मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवेज दरबार। खास बात यह रही कि अवेज अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ घर में एंट्री करते दिखे।

कौन हैं अवेज दरबार?

अवेज दरबार सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उनकी पहचान फनी और ओरिजनल वीडियोज़ बनाने के लिए है। इंस्टाग्राम पर उनके 30.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब चैनल पर 12.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स। वह अपनी लाइफस्टाइल और ट्रेंडी कंटेंट के चलते युवाओं में बेहद पॉपुलर हैं।

कितनी है अवेज की संपत्ति?

अवेज ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी और आज वह सोशल मीडिया के टॉप इंफ्लुएंसर में गिने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवेज की कुल नेटवर्थ करीब 12 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ब्रांड्स के साथ किए गए कोलैबोरेशन से आता है।

अवेज और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर की जोड़ी सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जाती है। दोनों साथ में कई वीडियोज़ बनाते हैं, जो फैंस के बीच वायरल हो जाते हैं। बिग बॉस के घर में कपल के रूप में एंट्री लेने के बाद से ही दोनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।

गौहर खान से खास कनेक्शन

अवेज का कनेक्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान से भी है। दरअसल, गौहर के पति जैद दरबार, अवेज के भाई हैं। इस तरह अवेज, गौहर के देवर हुए। अब दर्शकों की नज़र इस बात पर है कि क्या अवेज अपनी भाभी गौहर की तरह शो में शानदार परफॉर्म कर पाते हैं।