‘पति पत्नी और पंगा’ में अविका गौर हुईं इमोशनल, कहा – ‘टैटू बनवाना काफी दर्दनाक होता है’

KNEWS DESK – कलर्स का नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। इस शो में टीवी और फिल्म जगत से जुड़े चर्चित कपल अपने रिश्तों को रियलिटी चेक के जरिए परख रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में शो के मेकर्स ने पतियों के लिए एक खास चैलेंज रखा, जिसने सभी पत्नियों को हैरान और भावुक कर दिया।

पतियों का टैटू वाला सरप्राइज

शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने सभी पतियों को चुनौती दी कि वे अपनी पत्नी के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाएं। इस टास्क को पूरा करते हुए ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी ने अपने हाथ पर अविका के नाम का टैटू बनवाया। यह देखकर अविका खुद को संभाल नहीं पाईं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े।

https://www.instagram.com/reel/DNAQStSypGr/

एक बातचीत में अविका ने कहा, “जब मैंने मिलिंद के हाथ पर अपना नाम देखा, तो मैं बहुत इमोशनल हो गई। टैटू बनवाना काफी दर्दनाक होता है, लेकिन उन्होंने मेरे लिए यह दर्द सहा। मुझे उन पर गर्व है और यह पल मेरी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक बन गया।”

अन्य कपल भी हुए भावुक

मिलिंद के अलावा अभिनव शुक्ला, सुदेश लहरी, पवन कुमार और गुरमीत चौधरी ने भी अपनी पत्नियों के नाम का टैटू बनवाया। पतियों के इस रोमांटिक कदम ने उनकी पत्नियों को भी बेहद खुश और इमोशनल कर दिया। इस सरप्राइज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।