KNEWS DESK – टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर, जिन्हें ‘बालिका वधू’ फेम के नाम से जाना जाता है, इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और वो’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में वह अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ नजर आ रही हैं। फैंस लंबे समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। शो में जल्द ही दोनों शादी करते दिखाई देंगे।
शादी की तैयारियां शुरू
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में अविका और मिलिंद के वेडिंग इनविटेशन कार्ड का खुलासा किया जाएगा। शादी को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स ने खास इंतजाम किए हैं। इस वेडिंग फंक्शन में कई पॉपुलर सेलेब्स भी शामिल होंगे, जिससे दर्शकों के लिए यह पल और भी यादगार बन जाएगा।
https://www.instagram.com/reel/DM1y0mtyVgE
इस खास मौके पर आध्यात्मिक गुरु राधे मां शो के सेट पर पहुंचकर अविका और मिलिंद को आशीर्वाद देंगी। वहीं, मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाज और एनर्जी से इस वेडिंग फंक्शन को मस्ती और म्यूजिक से भरने वाली हैं।
शादी का ऐलान कर चुकी थीं अविका
गौरतलब है कि अविका गौर ने इसी साल जुलाई में शादी का ऐलान किया था। ‘पति पत्नी और पंगा’ शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि यह उनके लिए बेहद इमोशनल पल है क्योंकि वह उसी चैनल पर वापस लौटी हैं, जहां से उनका करियर शुरू हुआ था। उन्होंने बताया था कि ‘बालिका वधू’ ने उन्हें सिखाया कि जिंदगी के फैसले खुद लेना कितना जरूरी है और अब वह मिलिंद के साथ जीवन का सबसे बड़ा फैसला ले रही हैं।
अविका का मिलिंद के लिए प्यार
अविका गौर ने कई बार कहा है कि मिलिंद उनकी जिंदगी के सबसे मजबूत साथी हैं। वे न सिर्फ एक्ट्रेस अविका को बल्कि इंसान के रूप में भी उन्हें पूरी तरह समझते हैं। अविका ने यह भी बताया था कि वह दिल से पहले ही मिलिंद को अपना जीवनसाथी मान चुकी हैं।