KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, और हाल ही में एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। यह वीडियो मशहूर विदेशी यूट्यूबर्स क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ डोहर्टी का है, जो इन दिनों भारत में हैं और यहां की संस्कृति को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं।
ऑटो की सवारी और हर-हर महादेव का नारा
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को वायरल भयानी नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ डोहर्टी एक ऑटो में सवारी कर रहे हैं। जैसे ही ऑटो रुकता है, जैक्सन पैपराजी को नमस्ते करते हैं और क्रिस्टन उत्साहित होकर “हर-हर महादेव” का नारा लगाते हैं।
इतना ही नहीं, जैक्सन ओ डोहर्टी ऑटो से उतरते ही अपनी टी-शर्ट उतारकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करने लगते हैं। इस पर पैपराजी भी उन्हें चियर-अप करते हैं। वहीं, क्रिस्टन हैनबी अपने कैमरे में इस पूरे पल को कैद करते हुए नजर आते हैं। इस अनोखे अंदाज के कारण यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ यूजर्स ने दिल और फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है, तो कुछ ने कमेंट करते हुए लिखा, “हर-हर महादेव सुनकर दिल खुश हो गया।” वहीं, कुछ लोगों ने इन दोनों की एनर्जी की तारीफ की है और उनके भारतीय संस्कृति से जुड़ाव को सराहा है।
कौन हैं क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ डोहर्टी?
क्रिस्टन हैनबी एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह अपने फनी वीडियोज और प्रैंक्स के लिए जाने जाते हैं। वहीं, जैक्सन ओ डोहर्टी भी एक लोकप्रिय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो फेसबुक और यूट्यूब पर अपनी मजेदार वीडियोज के लिए मशहूर हैं।