लक्ष्य चौधरी को जान से मारने की कोशिश, यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो

KNEWS DESK –  मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर कथित तौर पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर इस खौफनाक घटना की जानकारी दी। लक्ष्य का कहना है कि कुछ लोगों ने उनकी फ्लाइट डिटेल ट्रैक कर दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उनकी कार का पीछा किया और उन पर हमला करने की कोशिश की। उनका दावा है कि अगर वह समय रहते नहीं निकलते, तो उनकी हत्या हो सकती थी।

लक्ष्य चौधरी का बड़ा दावा

लक्ष्य चौधरी ने अपने वीडियो में कहा कि उनकी फ्लाइट की डिटेल रूस से ट्रैक की जा रही थी और इसी के जरिए उनका पीछा किया गया। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को सुबह 4:30 बजे हमारी फ्लाइट नई दिल्ली के टर्मिनल 2 पर लैंड हुई। वहां से मेरा दोस्त मुझे स्कॉर्पियो एन में पिक करने आया था। कार ड्राइविंग के लिए मैंने खुद ही ले ली। लेकिन एयरपोर्ट से निकलते ही उनके साथ एक डरावनी घटना घटी।

https://x.com/gharkekalesh/status/1890969179299131856

Lakshay chaudhary

लक्ष्य चौधरी ने आगे बताया कि जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट से निकले, उनकी कार का तीन गाड़ियों ने पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी कार का पीछा करने वालों में अमन बैंसला और हर्ष विकल भी थे, जिन पर मैंने हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो बनाई थी। उनके साथ सात-आठ और लड़के थे। मैं इन सभी को गुंडे कहूंगा क्योंकि उनके पास हॉकी स्टिक, डंडे और हथियार थे। इसके बाद इन लोगों ने लक्ष्य की कार पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से हत्या का प्रयास था। अगर हम वहां से सही समय पर नहीं निकलते, तो ये लोग हमें वहीं मार देते।

Lakshay chaudhary

लक्ष्य ने हमलावरों की कार का नंबर किया सार्वजनिक

लक्ष्य ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए उन गाड़ियों की तस्वीरें और नंबर भी पब्लिक कर दिए, जिनमें हमलावर सवार थे। उन्होंने खास तौर पर DL83BE9809 नंबर की एक थार गाड़ी का जिक्र किया और वीडियो में दिखाया कि किस तरह कुछ लोग थार से उतरकर उनकी कार की ओर बढ़ते हैं और उन पर हमला करने की कोशिश करते हैं। एक अन्य वीडियो में उनकी कार टूटी हुई हालत में नजर आ रही है। उन्होंने लिखा कि चोट तो लगी, वो तो ठीक है, लेकिन अगर कार रुकती तो क्या होता?

Lakshay chaudhary

About Post Author