KNEWS DESK – पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे महवश सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी और मजेदार पोस्ट्स के लिए जानी जाती हैं। इस बार वह किसी नए प्रोजेक्ट या पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुए साइबर अटैक की वजह से चर्चा में हैं। महवश ने खुद एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके इंस्टाग्राम को हैक करने की कोशिश की जा रही है।
महवश का मजेदार रिएक्शन
महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “जो भी मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है, वो बंद कर दे। हम मेटा टीम की हेल्प से इसको वापस रिकवर कर लेंगे। लेकिन हर दो मिनट में ओटीपी मत भेजो भाई, मेरे छोले-भटूरे का ऑर्डर आने वाला है, बार-बार कन्फ्यूजन हो रहा है।” उनके इस मजाकिया जवाब ने फैंस को हंसा दिया और साथ ही साइबर सिक्योरिटी का संदेश भी दे दिया।

आरजे महवश अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं। लंबे समय से उनका नाम क्रिकेटर यूजी चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, महवश कई बार साफ कर चुकी हैं कि यूजी उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इसके बावजूद, दोनों को साथ देखने पर अफवाहें फिर उड़ने लगती हैं।
फैंस को दी अप्रत्यक्ष चेतावनी
महवश का यह मजाकिया लेकिन स्पष्ट संदेश न सिर्फ हैकर के लिए था, बल्कि उन सभी के लिए भी जो सोशल मीडिया पर किसी की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ करते हैं। उनके इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी उन्हें सपोर्ट किया और हैकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।