KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस बार दर्शकों के लिए बिल्कुल अलग और हटके अनुभव लेकर आ रहा है। इस सीजन में शो का कांसेप्ट पूरी तरह बदल दिया गया है। अब ‘बिग बॉस’ खुद फैसले लेने के बजाय सारी पावर कंटेस्टेंट्स को सौंप देंगे। साथ ही शो में पहली बार एक नया और अनोखा सेटअप — ‘असेंबली रूम’ — देखने को मिलेगा।
पार्लियामेंट से इंस्पायर्ड नया कॉन्सेप्ट
अब तक शो में कनफेशन रूम वह जगह थी, जहां ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स से बात करते, उन्हें सीक्रेट टास्क देते या शिकायतें सुनते थे। लेकिन असेंबली रूम में ये सब नहीं होगा। यह रूम पूरी तरह पार्लियामेंट से इंस्पायर्ड होगा, जहां घर के बड़े मुद्दों और फैसलों पर चर्चा होगी।
https://www.instagram.com/p/DNQxu7VSds8/
कैसे काम करेगा असेंबली रूम
इस सीजन घर के सभी कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स यानी दो “पार्टियों” में बांटा जाएगा। हर हफ्ते दोनों पार्टियों में मुकाबला होगा और जीतने वाली पार्टी में से कोई एक लीडर चुना जाएगा। असेंबली रूम में राशन डिस्ट्रीब्यूशन, टास्क डिस्कशन और घर के जरूरी नियमों से जुड़े बड़े-बड़े फैसले लिए जाएंगे।
मेकर्स को उम्मीद है कि असेंबली रूम शो का सबसे ज्यादा TRP जनरेट करने वाला कॉर्नर बन सकता है। यहां होने वाली बहसें, डिबेट्स और तकरार दर्शकों के लिए बड़े मनोरंजन का जरिया होंगी। इससे पहले शो में ‘जेल’ और ‘सीक्रेट रूम’ जैसे एक्सपेरिमेंट हिट रहे हैं, और अब असेंबली रूम भी उसी लिस्ट में शामिल हो सकता है।