KNEWS DESK – रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। खबर है कि मेकर्स इस बार शो में और ज्यादा ड्रामा और टीआरपी बटोरने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्रीज पर काम कर रहे हैं। इसी बीच सबसे बड़ा नाम सामने आया है भारतपे के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का।
अशनीर ग्रोवर को मिला ‘बिग बॉस 19’ का न्योता
अशनीर ग्रोवर ने खुद सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यह खुलासा किया कि उन्हें Banijay इंडिया ग्रुप की ओर से ‘बिग बॉस 19’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने का ऑफर मिला है। मेल में लिखा गया था कि उनकी पर्सनालिटी, सोशल मीडिया प्रेजेंस और यूनिक अपील को देखते हुए शो के सीनियर कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें कैंडिडेट के तौर पर चुना है।
अशनीर का मजाकिया रिएक्शन
हालांकि, अशनीर का रिएक्शन मेकर्स के लिए निराशाजनक साबित हुआ। उन्होंने इस इनविटेशन को शेयर करते हुए मजाक उड़ाया और लिखा— “सलमान भाई से पूछ ले! मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक। ये मेल मर्ज किसी की तो नौकरी खाएगा।” उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि सलमान खान और अशनीर ग्रोवर का झगड़ा पहले ही चर्चा में रहा है। अशनीर ने एक शो के दौरान सलमान के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसका जवाब भाईजान ने नेशनल टीवी पर दिया था। तब से दोनों के रिश्ते और खराब हो गए। अब मेकर्स अगर सच में अशनीर को वाइल्ड कार्ड बनाकर लाने की कोशिश करते हैं, तो यह झगड़ा और भी तूल पकड़ सकता है।
मेकर्स पर उठ रहे सवाल
सलमान खान के फैंस का कहना है कि बिना भाईजान को बताए अशनीर को अप्रोच करना शो के मेकर्स की बड़ी गलती हो सकती है। अगर सलमान इस बात से नाराज हुए, तो शो में बड़ा बवाल मचना तय है।
फिलहाल, अशनीर ग्रोवर के इस मजाकिया जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अब देखना यह होगा कि ‘बिग बॉस 19’ की टीम उन्हें शो में लाने में सफल होती है या फिर यह मामला सलमान खान और मेकर्स के बीच नई खटास पैदा कर देगा।