KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 18’ पूरे सीजन भर सुर्खियों में रहा। जब बिजनेसमैन और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर इस शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, तब यह एपिसोड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। शो में सलमान खान ने अशनीर को ‘दोगला’ कह दिया था, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया। अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अशनीर ग्रोवर ने सलमान पर पलटवार किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
अशनीर ग्रोवर का नया वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘बिग बॉस’ में हुई घटना को याद करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अशनीर ने कहा, “उसने फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया। मैं तो शांति से गया था, जब मुझे बुलाया था।”
अशनीर ने साधा सलमान पर निशाना
अशनीर ने अपने वीडियो में आगे कहा, “अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो कि अरे, मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता… अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?” उन्होंने आगे बताया कि सलमान उनकी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं, और यह संभव नहीं है कि वे उनसे मिले बिना ब्रांड एंबेसडर बन गए हों।
यूजर्स ने किया ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। किसी ने अशनीर को ट्रोल करते हुए लिखा, “ये पिट कर मानेगा,” तो किसी ने कहा, “सलमान के सामने बोल पाएगा?” वहीं, कुछ यूजर्स ने अशनीर का समर्थन भी किया।