KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स की धमाकेदार क्राइम ड्रामा सीरीज ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन फैंस को अपनी ओर तेजी से खींच रहा है। एक तरफ जहां राणा दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल की टक्कर का इंतजार हो रहा है, वहीं दूसरी ओर एक और बड़ा सरप्राइज सामने आया है| इस बार शो से जुड़ा है इंटरनेट सेंसेशन और यूट्यूब स्टार आशीष चंचलानी का नाम!
नेटफ्लिक्स के टीजर वीडियो ने उड़ाए होश
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें राणा नायडू और आशीष चंचलानी को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत होती है राणा के एक रहस्यमयी फोन कॉल से, लेकिन तभी वह कॉल काट देता है जब सामने आशीष चंचलानी आते हैं। अगली झलक में राणा एक दरवाजा खोलते हैं, जिसे देखकर आशीष चौंक जाते हैं, लेकिन दरवाजे के पीछे क्या है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया।
कल होगा बड़ा खुलासा
इस क्लिप के अंत में नेटफ्लिक्स ने लिखा, “कल आशीष चंचलानी की एंट्री और एक्शन की गारंटी पक्की है।” अब इसे देखकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। क्या आशीष ‘राणा नायडू सीजन 2’ का हिस्सा हैं? या फिर यह किसी प्रमोशनल वीडियो का हिस्सा है? क्या वह वेब सीरीज में एक अहम रोल निभाने जा रहे हैं या फिर कोई अलग प्रोजेक्ट है जिसकी अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स करने जा रहा है?
फैंस की उत्सुकता चरम पर
सोशल मीडिया पर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और अलग-अलग थ्योरीज सामने रख रहे हैं। किसी को लग रहा है कि आशीष सीरीज में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं, तो किसी को उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स पर उनका कोई कॉमेडी शो या फिल्म अनाउंस हो सकती है।