‘वध 2’ का ऐलान होते ही नीना गुप्ता और संजय मिश्रा पहुंचे प्रयागराज, संगम में डुबकी लगाकर की सफलता की कामना

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता और उनके को-एक्टर संजय मिश्रा हाल ही में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचे। इस मौके पर नीना गुप्ता ने पवित्र डुबकी लगाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। यह यात्रा इसलिए भी खास रही क्योंकि उनकी आगामी फिल्म ‘वध 2’ की अनाउंसमेंट के बाद टीम ने आध्यात्मिक माहौल में सफलता की कामना की।

‘वध 2’ टीम की आध्यात्मिक यात्रा

डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू, प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग, नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम स्नान किया और अक्षय वट मंदिर में पूजा-अर्चना की। नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को साझा किया, जिसमें वह पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आईं।

‘वध 2’ की कहानी और शूटिंग

2022 में रिलीज हुई ‘वध’ एक अनोखी थ्रिलर थी, जिसने दर्शकों को संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की बेहतरीन अदाकारी से बांधे रखा था। अब इसके स्पिरिचुअल सीक्वल ‘वध 2’ की घोषणा हो चुकी है, जिसे लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बार भी कहानी में रोमांच और सस्पेंस बरकरार रहेगा। फिल्म की शूटिंग भोपाल, मुंबई और मनाली में चल रही है।

About Post Author