KNEWS DESK – सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जहां हाल ही में नया कैप्टन चुना गया है, वहीं अब वीकेंड का वार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार सलमान खान की जगह अभिनेता अरशद वारसी और अक्षय कुमार शो को होस्ट करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि अरशद वारसी पूरे 18 साल बाद बिग बॉस के मंच पर बतौर होस्ट वापसी कर रहे हैं, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हैं।
अरशद वारसी की ग्रैंड कमबैक
बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने ही होस्ट किया था। उनकी होस्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब लंबे अंतराल के बाद वे एक बार फिर वीकेंड का वार में नज़र आएंगे। यह उनके लिए भी खास मौका होगा, क्योंकि वे इस बार अक्षय कुमार के साथ मंच साझा करेंगे।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1965709569084330485
अक्षय कुमार भी इस बार शो में होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। दरअसल, अक्षय और अरशद दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 19 में पहुंचेंगे। दोनों सितारों की मौजूदगी से एपिसोड को खास और मनोरंजक बनाने की तैयारी है।
सलमान खान क्यों नहीं करेंगे होस्टिंग?
शो के निर्माता चाहते थे कि सलमान खान हमेशा की तरह वीकेंड का वार होस्ट करें, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है, जिसकी वजह से सलमान वीकेंड के एपिसोड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
अब तक बिग बॉस 19 के दो वीकेंड का वार हो चुके हैं, लेकिन किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया गया है। इस बार नॉमिनेशन में मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर का नाम शामिल है। इन चारों में से किसी एक का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है।