KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक अपनी बेबाकी और सच्ची राय की वजह से लगातार सुर्खियों में रहे। शो के दौरान उन्हें अपने भाई और मशहूर सिंगर अरमान मलिक का भरपूर समर्थन मिलता नजर आया। अरमान सोशल मीडिया के जरिए लगातार अमाल का हौसला बढ़ाते रहे और खुलकर उनके साथ खड़े दिखे।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अमाल मलिक सबसे ज्यादा सुने जाने वाले आर्टिस्ट बन गए हैं। इस पोस्ट में यह भी कहा गया कि अमाल ने अपने भाई अरमान मलिक, पिता डब्बू मलिक और चाचा अनु मलिक को भी पीछे छोड़ दिया है। यही तुलना फैंस के बीच बहस का मुद्दा बन गई।
इस तरह की तुलना पर अरमान मलिक ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए साफ कहा कि कुछ फैंस बार-बार उन्हें और अमाल को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश क्यों करते हैं, यह उन्हें समझ नहीं आता। अरमान ने लिखा कि दोनों भाइयों के रास्ते अलग हैं, लेकिन उनकी खुशी हमेशा एक-दूसरे की सफलता और तरक्की में रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह की तुलना तुरंत बंद की जाए।
अरमान ने आगे लिखा कि आने वाला नया साल ढेर सारा नया और शानदार म्यूजिक लेकर आ रहा है, इसलिए तुलना और नेगेटिव बातों में एनर्जी बर्बाद न करें। सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए और म्यूजिक को ही सब कुछ कहने देना चाहिए। पोस्ट के अंत में उन्होंने “पीस और लव” लिखते हुए पॉजिटिव मैसेज दिया।
यह पहली बार नहीं है जब अरमान मलिक ने अपने भाई के लिए खुलकर स्टैंड लिया हो। इससे पहले भी अक्टूबर में, जब अमाल ‘बिग बॉस 19’ के घर में थे, तब एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया था कि अमाल अपने भाई की सफलता से जलते हैं। इस पर अरमान ने कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि उनकी सफलता के पीछे अमाल का बड़ा योगदान है। उन्होंने अमाल को निस्वार्थ, गर्व करने वाला और सबसे अच्छा इंसान बताते हुए लोगों से बिना सच्चाई जाने अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की थी।