अर्जुन बिजलानी बने ‘राइज एंड फॉल’ के विनर, ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह के डांस ने लूटी महफिल!

KNEWS DESK – अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले आखिरकार आ गया है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 42 दिनों की रोमांचक जर्नी के बाद शो को मिला अपना विनर — और वो कोई और नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी हैं. अर्जुन ने अपनी समझदारी, स्ट्रॉन्ग गेमप्ले और दमदार पर्सनैलिटी से बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

अर्जुन बिजलानी बने विनर

बीबी तक फैन पेज के मुताबिक, ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब अर्जुन बिजलानी ने जीत लिया है. उन्होंने फिनाले में आरुष भोला, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल को मात दी. शुरुआत से ही अर्जुन दर्शकों के फेवरेट रहे हैं. उनके आत्मविश्वास और रणनीतिक खेल ने उन्हें शो का विनर बना दिया. फैंस सोशल मीडिया पर अर्जुन को बधाई दे रहे हैं और #ArjunBijlaniWinner ट्रेंड करने लगा है.

शो के ग्रैंड फिनाले में मनोरंजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने सुपरहिट गानों पर स्टेज परफॉर्मेंस दी, जिसने ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके साथ धनश्री वर्मा और आकृति नेगी ने भी शानदार डांस परफॉर्मेंस दी. सोशल मीडिया पर इन तीनों का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.

फिनाले में दिखा इमोशनल और एंटरटेनिंग मिक्स

शो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी जर्नी को याद करते हुए इमोशनल मोमेंट्स शेयर किए. वहीं, फिनाले में मेकर्स ने दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज तैयार किया था — जबरदस्त परफॉर्मेंस, इमोशन और अर्जुन की विनिंग मोमेंट्स ने एपिसोड को यादगार बना दिया.

कहां देखें फिनाले

‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा सकता है. शो के सभी एपिसोड्स वहीं उपलब्ध हैं. अगर आपने अभी तक फिनाले नहीं देखा है, तो तैयार हो जाइए एक रोमांचक और एंटरटेनिंग शाम के लिए, जहां अर्जुन बिजलानी ने साबित कर दिया कि वे सच में हैं “राइज एंड फॉल” के असली चैंपियन हैं|