KNEWS DESK – रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के शुरू होने से पहले ही एक झटका देने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस अरिश्फा खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में अरिश्फा को लेकर खबर आई थी कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन अब शो में उनकी एंट्री पर सवाल उठ गए हैं क्योंकि उनकी हेल्थ फिलहाल शो में शामिल होने लायक नहीं है।
अस्पताल से शेयर की अपनी हालत
अरिश्फा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वह ड्रिप पर हैं और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। तस्वीरों में उनके चेहरे पर थकान और कमजोरी साफ नज़र आ रही है। उन्होंने अपनी हालत का ज़िक्र करते हुए लिखा ,”5 इंजेक्शंस लग चुके हैं… और कितने लगेंगे? ये नहीं पता।”

अरिश्फा ने एक और इमोशनल पोस्ट में अपनी मां के संघर्ष को भी सामने लाया। उन्होंने लिखा, “थैंक्यू मम्मा, मेरा ख्याल रखने के लिए। 4 दिन से दिन और रातभर जागने के लिए। मुझे ठीक करने में खुद बीमार हो गए आप। आप मेरी सबसे अच्छी मां हो। मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं।” इस पोस्ट से फैंस को पता चला कि एक्ट्रेस की तबीयत बीते चार दिनों से खराब चल रही है और उनकी मां लगातार अस्पताल और घर के बीच भागदौड़ कर रही हैं।
हाथों पर दिखे इंजेक्शन के निशान
अरिश्फा ने अपने हाथों की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें इंजेक्शन के लगातार इस्तेमाल से नीले पड़े निशान साफ दिख रहे हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। अब तक अरिश्फा की बीमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ये स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन जिस तरह से लगातार इलाज हो रहा है और दवाइयों के डोज़ दिए जा रहे हैं, उससे साफ है कि उनकी हालत गंभीर रही है।
बिग बॉस में एंट्री पर सस्पेंस
हाल ही में खबर आई थी कि अरिश्फा खान को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन अब उनकी तबीयत को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वह शो में हिस्सा ले पाएंगी या नहीं। फिलहाल, उनके लाखों फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर फिर से स्क्रीन पर लौटेंगी।