KNEWS DESK – टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी अरिश्फा खान को लेकर हाल ही में चिंताजनक खबर सामने आई थी। ‘बिग बॉस 19’ के लिए जिन सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है, उनमें अरिश्फा का नाम भी शामिल है। लेकिन शो शुरू होने से पहले ही एक्ट्रेस की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस खबर ने उनके फैंस को हैरान और परेशान कर दिया था।
अब राहत की बात ये है कि अरिश्फा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की और अपने हेल्थ से जुड़ा दर्दनाक अनुभव भी बताया।
अस्पताल से शेयर की तस्वीर, लिखा- “8 इंजेक्शन, अनगिनत दवाइयां…”
अरिश्फा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है और हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “ये हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा है। 8 इंजेक्शन, अनलिमिटेड बोतलें और मेडिसिन… आप सभी की दुआओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं अब घर आ चुकी हूं। पूरी तरह से ठीक नहीं हूं, लेकिन ठीक होने की कोशिश कर रही हूं।”
https://www.instagram.com/p/DMPaPZjoXDD/
लगातार देती रहीं हेल्थ अपडेट
बीमारी के दौरान अरिश्फा खान ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दिया। उन्होंने अस्पताल से कई फोटोज शेयर की थीं, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और चेहरा बेहद थका हुआ दिख रहा था। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि वह अपनी तबीयत से परेशान हो चुकी थीं और बार-बार लगाए जा रहे इंजेक्शनों से दुखी थीं। उनके चेहरे पर मायूसी और तकलीफ साफ झलक रही थी।
हालांकि, अरिश्फा ने अब तक यह नहीं बताया है कि उन्हें आखिर हुआ क्या था और किस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। फैंस इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि कहीं उनकी तबीयत ‘बिग बॉस 19’ में उनकी एंट्री को प्रभावित ना कर दे।अरिश्फा ने अपनी पोस्ट में अपनी मां का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने पूरे वक्त उनकी देखभाल की और चार रातें बिना सोए जागती रहीं। एक्ट्रेस ने लिखा कि मां की मौजूदगी ने उन्हें इस मुश्किल दौर में हिम्मत दी।