अर्चना पूरन सिंह को हुई लाइलाज बीमारी, रोते हुए साझा किया अपना दर्द

KNEWS DESK – टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी हंसी और पॉजिटिव एनर्जी के लिए मशहूर अर्चना पूरन सिंह इन दिनों एक गंभीर और दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं। हमेशा मुस्कुराते चेहरे के पीछे छिपा उनका दर्द अब सामने आया है। साल 2025 में फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी एक मामूली चोट ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख दिया।

शूटिंग के दौरान टूटी कलाई, बन गई बड़ी परेशानी

अर्चना पूरन सिंह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें वह अभिनेता राजकुमार राव के साथ काम कर रही थीं। रात के समय शूटिंग के दौरान वह फिसलकर गिर गईं, जिससे उनकी कलाई टूट गई। इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई, लेकिन इसके बावजूद दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था। लगातार परेशानी बढ़ने पर जब डॉक्टरों ने जांच की, तो उन्हें CRPS (Complex Regional Pain Syndrome) होने की पुष्टि हुई।

क्या है CRPS बीमारी?

CRPS एक बेहद दुर्लभ और गंभीर बीमारी है, जो आमतौर पर किसी चोट या सर्जरी के बाद होती है। इस बीमारी में दर्द सामान्य से कई गुना ज्यादा हो जाता है। हाथ में सूजन, रंग बदलना, जलन, तेज दर्द और हिलाने-डुलाने में परेशानी जैसी समस्याएं सामने आती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, और प्रभावित अंग पहले जैसा पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता।

दर्द के बावजूद नहीं मानी हार

इस गंभीर बीमारी के बावजूद अर्चना पूरन सिंह ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने दवाइयों और फिजियोथेरेपी के सहारे खुद को संभाला और इस दौरान तीन फिल्मों और एक वेब सीरीज की शूटिंग भी पूरी की। उनका जज्बा और प्रोफेशन के प्रति समर्पण हर किसी के लिए प्रेरणा बन गया है।

अर्चना पूरन सिंह अपने परिवार के साथ व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उनके बेटे आयुष्मान ने एक व्लॉग में अपनी मां की इस हेल्थ कंडीशन के बारे में खुलकर बात की। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “मुझे अपनी मॉम पर बहुत गर्व है। यह साल उनके लिए बेहद मुश्किल रहा। हाथ टूटा और फिर CRPS हो गया। उनका हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा।”

बेटे की बात सुनकर रो पड़ीं अर्चना

बेटे की आंखों में आंसू और उसके शब्द सुनकर अर्चना पूरन सिंह खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक हो गईं। वीडियो में पूरा परिवार इमोशनल नजर आया। इन दिनों अर्चना अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान साझा किए गए वीडियो में उनके परिवार का प्यार और सपोर्ट साफ झलकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *