KNEWS DESK- अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 के घर के अंदर काफी अच्छी दोस्त बनकर रहती थीं| हाल ही में प्रियंका के जन्मदिन के बाद अर्चना गौतम ने उन्हें अनफॉलो कर दिया था| जिसका खुलासा एक लाइव चैट में खुद अर्चना ने किया|
एक लाइव चैट में जब अर्चना से पूछा गया कि उन्होंने प्रियंका को अनफॉलो कर दिया? इसके जवाब में अर्चना ने कहा कि एकतरफा दोस्ती कभी काम नहीं आती| यहां तक कि सलमान सर ने भी कहा था कि अगर किसी बॉन्ड में रिस्पेर्ट नहीं है तो उसे जारी नहीं रखना चाहिए| बिग बॉस के घर के अंदर, प्रियंका और मेरे बीच झगड़े होते थे लेकिन सब कुछ सुलझ जाता था| अब जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आ गई हूं तो मेरा ध्यान राजनीति से हटकर एक्टिंग पर फोकस हो गया है| मैं टीवी शो, वेब सीरीज और सब कुछ करना चाहती हूं| तो ऐसा लगता है कि प्रियंका उस कंप्टीशन को महसूस कर रही हैं जिसके कारण उनमें बदलाव आया है|
अर्चना ने और कहा, मैंने प्रियंका के लिए अपना 100% दिया| उनके जन्मदिन पर मैंने अपना पूरा इंस्टाग्राम हैंडल उनकी तस्वीरों से भर दिया| उन्होंने मुझे सेलिब्रेशन के लिए 1:30 बजे बुलाया और मैं गई| तब भी जब उसने मुझे कर्जत आने के लिए फोर्स किया, मैंने कर्जत तक 5 घंटे की ड्राइव की और राजीव, उसके भाई और एक दोस्त को भी अपनी कार में बैठाया| जब मैं पहुंची, तो उसने मुझे नजरअंदाज कर दिया और मुझे हर समय उपेक्षित महसूस कराया| जब मैं पूल में गई तो वह बाहर निकल गई| वह मुझसे दूर भागती रही| उसने अपनी पार्टी में मेरी इतनी बेइज्जती की| उसने सबके साथ तस्वीरें खिंचवाईं लेकिन मेरे साथ एक तस्वीर खिंचवाने की भी जहमत नहीं उठाई| मैं रोने लगी और उसने मुझे सांत्वना देने की जहमत भी नहीं उठाई|
अर्चना ने आगे बताया कि कैसे प्रियंका ने उन्हें जन्मदिन भी विश नहीं किया और बाद में उन्हें पर्सनली इनवाइट करने के बावजूद उनकी पार्टी में नहीं आईं| प्रियंका ने अपने फर्जी अकाउंट से मेरे जन्मदिन की एक रैंडम पोस्ट शेयर की और मुझे टैग भी नहीं किया| वह आसानी से एक तस्वीर पोस्ट कर सकती थीं और कम से कम मुझे विश कर सकती थीं| यहां तक कि जब मैंने उन्हें अपनी पार्टी में इनवाइट करने के लिए फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वह देखेंगी कि क्या वह आ सकती हैं और मुझसे पूछा कि कौन-कौन आ रहे हैं| वह आईं ही नहीं, मैंने अपने मीडिया इनविटेशन में उनका नाम जोड़ दिया था अगर वह आतीं तो मुझे बहुत खुशी होती लेकिन वह नहीं आईं| यहां तक कि उसने मेरी रिस्पेक्ट भी नहीं की|