भाईजान के घर फायरिंग पर अरबाज खान ने किया रिएक्ट, कहा- ‘यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट…’

KNEWS DESK- सलमान खान के घर बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना लगातार चर्चा में बनी हुई है| वहीं अब इस मामले में सुपरस्टार के भाई अरबाज खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना रिएक्शन दिया|  उन्होंने इस घटना को परिवार के लिए हैरान और परेशान करने वाला बताया|

अरबाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- हाल ही में सलीम खान परिवार के निवास स्थान गैलेक्सी अपार्टमेंट में बाइक पर दो अज्ञात लोगों की तरफ से फायरिंग की घटना बहुत अस्थिर करने वाली और परेशान करने वाली है| इस चौंकाने वाली घटना से हमारा परिवार स्तब्ध है| दुर्भाग्य से कुछ लोग हमारे परिवार के करीब होने का दिखावा करते हुए मीडिया में उल्टे- सीधे बयान दे रहे हैं| उनका कहना है कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट है और परिवार इससे अप्रभावित रहेगा, जो सच नहीं है और इन विचारों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए|

उन्होंने आगे लिखा कि सलीम खान के परिवार के किसी भी सदस्य ने इस घटना के बारे में मीडिया को कोई बयान नहीं दिया है| इस समय परिवार इस अप्रिय घटना की जांच में पुलिस की मदद और सहयोग कर रहा है| हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है और हमें भरोसा दिया गया है कि वे हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता से सब कुछ करेंगे| आपके प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद|