KNEWS DESK – ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक विवादित एपिसोड को लेकर बीते दो महीनों में काफी बवाल मचा रहा। इस विवाद में जिन नामों की चर्चा हुई, उनमें सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा उर्फ ‘रिबेल किड’ भी शामिल थीं। लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद अब अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी की है और एक यूट्यूब वीडियो के जरिए अपने अनुभव साझा किए हैं, जिनमें उनके साथ हुई भयावह घटनाओं का ज़िक्र है।
अपूर्वा ने बताया कि इस विवाद के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर अभद्र और धमकी भरे मैसेज मिलने लगे। इतना ही नहीं, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मुंबई स्थित घर का पता भी निकाल लिया और उन्हें रेप और एसिड अटैक की धमकियाँ भेजीं। वीडियो में भावुक होते हुए उन्होंने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा था ये सब मेरे साथ कैसे हो गया। ये तो फिल्मों में होता है।
डर और असुरक्षा का माहौल
वीडियो में अपूर्वा ने खुलासा किया कि एक दिन उनके मैनेजर ने उन्हें बैठाकर बताया कि उनके खिलाफ और एफआईआर दर्ज हो सकती हैं और उन्हें इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। अपूर्वा ने कहा, जब मैंने अपने डीएम पढ़ने शुरू किए, तो उनमें रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियां थीं। एक मैसेज में किसी ने लिखा कि उसे मेरा घर पता है और वो मेरे साथ क्या करेगा, ये साफ-साफ बताया गया था।
ये सब पढ़कर अपूर्वा इतनी घबरा गईं कि उन्हें पहली बार मुंबई जैसे शहर में डर महसूस हुआ। उन्होंने कहा, मुझे हमेशा लगा कि मुंबई एक सुरक्षित शहर है। मुझे अपने घर से बहुत प्यार है। लेकिन अब ऐसा लगने लगा जैसे मैं अपने ही घर वापस नहीं जा सकूंगी
सोशल मीडिया पर की हेट मैसेजेस की पोल खोल
कुछ ही दिन पहले अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर वापसी करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम डीएम के स्क्रीनशॉट्स दिखाए। इन मैसेजेस में उन्हें रेप, एसिड अटैक और जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। उन्होंने लिखा, और ये तो सिर्फ 1% है। अपूर्वा का ये कदम सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा, जहां कई लोगों ने उनके साहस की सराहना की। कई फॉलोअर्स और दोस्तों ने कमेंट करते हुए उन्हें सपोर्ट दिया और कहा कि इस तरह की ऑनलाइन हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
अपूर्वा ने इस वीडियो में यह भी बताया कि इस पूरे अनुभव ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। मैं अब भी इस सोच में हूं कि मैं वापस नॉर्मल कैसे हो पाऊंगी। लेकिन मैंने तय कर लिया है कि मैं चुप नहीं रहूंगी।