अपूर्वा मखीजा को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर भड़कीं बेस्ट फ्रेंड, रिदा थराना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

KNEWS DESK – सोशल मीडिया की दुनिया में ‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के बाद से वह विवादों में घिरी हुई हैं। अब स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ट्रोलर्स के इस रवैये से न सिर्फ अपूर्वा परेशान हैं, बल्कि उनके करीबी भी इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

रिदा थराना ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार

अपूर्वा की करीबी दोस्त और साथी कंटेंट क्रिएटर रिदा थराना ने ट्रोलिंग पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर कहा,
“कुछ लोग सिर्फ इसलिए महिलाओं से नफरत करते हैं क्योंकि वे महिलाएं हैं। वे सांस लेती हैं, आगे बढ़ती हैं और खुद से प्यार करती हैं। यह दुखद है कि कोई भी महिला जब खुद के लिए खड़ी होती है, तो उसे और ज्यादा नफरत झेलनी पड़ती है।”

रिदा ने आगे लिखा कि जब किसी को बार-बार धमकियां दी जाती हैं, तो उनकी सुरक्षा को लेकर डर बढ़ जाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या एक महिला को इस देश में सुरक्षित महसूस करने का हक नहीं है? अपूर्वा मखीजा को लेकर बढ़ते विवाद का असर अब उनके करियर पर भी दिख रहा है। जयपुर में होने वाले ‘आइफा’ अवॉर्ड्स से उनका नाम हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणी सेना ने भी उनकी आगामी शूटिंग को बाधित करने की धमकी दी है।

सोशल मीडिया पर बंटे लोग

अपूर्वा को मिल रही धमकियों के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। कुछ लोग जहां उनके खिलाफ बोल रहे हैं, वहीं कई लोग उनके समर्थन में भी सामने आ रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज और कंटेंट क्रिएटर्स ने भी अपूर्वा के साथ खड़े होने की बात कही है।