KNEWS DESK – सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर चर्चा में है। शो को लेकर सोशल मीडिया पर रोज नए अपडेट्स वायरल हो रहे हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अपूर्वा मखीजा, पूरव झा और खुशी दुबे को बिग बॉस के सेट पर देखा गया है, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये तीनों शो के कंटेस्टेंट बन सकते हैं।
लेकिन क्या वाकई ये तीनों बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने जा रहे हैं या फिर ये सिर्फ एक और अफवाह है? आइए जानते हैं इस वायरल खबर की सच्चाई।
सेट पर देखे जाने की अफवाह ने बढ़ाई हलचल
पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने दावा किया कि अपूर्वा, पूरव और खुशी को हाल ही में बिग बॉस 19 के सेट पर स्पॉट किया गया है। इसके बाद फैंस के बीच हलचल तेज हो गई। सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लगे कि शायद ये तीनों नए सीज़न के धमाकेदार कंटेस्टेंट हो सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/DMpm_QeyXHS/
हालांकि इन अफवाहों को कुछ देर बाद खुद खुशी दुबे ने खारिज कर दिया। एक बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि वो फिलहाल दुबई में हैं और सेट पर देखे जाने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। खुशी का यह बयान सामने आते ही साफ हो गया कि फिलहाल वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं हैं।
पूरव झा ने पहले ही ठुकराया था ऑफर
पूरव झा के बारे में पहले से ही खबर थी कि उन्होंने बिग बॉस 19 के ऑफर को ठुकरा दिया है। ऐसे में उनका शो के सेट पर मौजूद होना भी संदिग्ध है। फैंस को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि पूरव शो का हिस्सा बन सकते हैं।
अपूर्वा मखीजा को लेकर बनी हुई है उम्मीद
हालांकि अपूर्वा मखीजा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। खबरें हैं कि वे अभी भी शो के मेकर्स के संपर्क में हैं और बातचीत चल रही है। यानी कि हो सकता है कि उन्हें बिग बॉस 19 में देखा जाए, लेकिन अभी तक इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
मेकर्स ने रखा सब कुछ सीक्रेट
बिग बॉस 19 को लेकर फिलहाल मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक लिस्ट या नाम जारी नहीं किए हैं। शो का लोगो जरूर सामने आ गया है, लेकिन प्रोमो का इंतजार अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रोमो वीडियो रिलीज होगा, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स की झलक भी मिल सकती है।