KNEWS DESK – आज, 14 जून को वेटरन एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस, सेलिब्रिटीज़ और शुभचिंतक उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है उनके पति और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के प्यार भरे पोस्ट ने, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ किरण खेर को जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि उनके साथ बिताए लम्हों को भी खूबसूरत शब्दों में पिरोया।
अनुपम खेर ने किया इमोशनल पोस्ट शेयर
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किरण खेर के साथ कई प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा,“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किरण! हर साल आपके बर्थडे पर नई तस्वीरें खोजना एक मुश्किल काम है, लेकिन मैं फिर भी हर साल लगभग वही फोटोज पोस्ट करता हूं, क्योंकि ये आपके व्यक्तित्व का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती हैं – फनी, ब्यूटीफुल, प्यार करने वाली, दयालु और मस्ती से भरपूर। आप मेरी जिंदगी का जरूरी हिस्सा हैं। भगवान आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे।” अनुपम खेर के इस सादगी और सच्चाई से भरे संदेश ने फैंस का दिल छू लिया।
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़
अनुपम के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा,“हैप्पी बर्थडे मैम, आप हमेशा यूं ही प्रेरणा देती रहें।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल किरण जी। आपके जैसे पॉजिटिव एनर्जी से भरे लोग कम ही होते हैं।”
किरण खेर ने अपने करियर में ‘देवदास’, ‘वीर-जारा’, ‘दोस्ताना’, ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। उनकी एक्टिंग में जितना गहराई और सहजता होती है, उतनी ही सादगी उनके निजी जीवन में भी झलकती है। फिलहाल वे भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ से सांसद हैं और राजनीतिक मंच पर भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
वहीं, अनुपम खेर इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में वे एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म की स्टोरीलाइन और निर्देशन को लेकर पहले ही काफी सराहना मिल रही है।