अनुपम खेर ने खोले अपनी शादी के राज, कहा- ‘मेरी शादी परफेक्ट नहीं, लेकिन रिश्ते…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और चंडीगढ़ से सांसद और एक्ट्रेस किरण खेर की लव स्टोरी जितनी खूबसूरत है, उतनी ही सच्ची और जमीनी भी। दोनों की शादी को करीब चार दशक हो चुके हैं, और अब अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और रिश्ते के उतार-चढ़ाव को लेकर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने न सिर्फ अपने रिश्ते की कमजोरियों को स्वीकार किया, बल्कि इस बात को भी स्वीकारा कि उन्होंने कई बार किरण खेर को दुख पहुंचाया है।

“मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं है”

अनुपम खेर हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने मॉडर्न रिलेशनशिप्स, शादी और अपने निजी अनुभवों पर बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी है। रिश्ते में थकान आना स्वाभाविक है। किसी मोड़ पर वो शुरुआती आग बुझ सकती है, लेकिन यादें और साथ बना रहना ही असल रिश्ता होता है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह जानते हैं कि उन्होंने कभी-कभी किरण को ठेस पहुंचाई है, लेकिन उन्होंने उनके लिए सम्मान, करुणा और भावनाओं का साथ हमेशा जिंदा रखा है।

रिश्तों को लेकर कही गहरी बात

अनुपम खेर ने आज की पीढ़ी के लव रिलेशनशिप्स पर अपनी राय रखते हुए कहा, “अगर कोई व्यक्ति 10%, 20% या अधिकतम 30% आपके जैसा है, तो आप उससे शादी कर सकते हैं। बाकी चीजें जिंदगी भर में समझी जा सकती हैं। आजकल प्यार एक उलझन बन गया है। रिश्ते में कोई आश्चर्य नहीं बचा। लेकिन एक रिश्ता तभी शादी में बदलना चाहिए जब वो अभी पूरी तरह खोजा न गया हो।” उनकी यह बात आज के समय के रिश्तों को लेकर एक गंभीर सोच को दर्शाती है, जहां लोग परफेक्शन की तलाश में अक्सर सच्चे कनेक्शन को नजरअंदाज कर देते हैं।

1985 में की थी दूसरी शादी

अनुपम खेर और किरण खेर दोनों की यह दूसरी शादी है। उन्होंने 1985 में शादी की थी। दोनों का कोई जैविक संतान नहीं है, लेकिन किरण खेर के पहले पति से हुआ बेटा सिकंदर खेर को उन्होंने मिलकर पाला है। सिकंदर भी अब बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय हैं।