सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे, ‘पवित्र रिश्ता’ का स्पेशल मोमेंट किया शेयर

KNEWS DESK – 14 जून 2020… ये वो दिन है जो लाखों फैंस की यादों में आज भी ताजा है। बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने न सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों को तोड़ा, बल्कि पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस को भी सदमे में डाल दिया। 14 जून 2025 को सुशांत की 5वीं पुण्यतिथि पर देशभर में उन्हें याद किया गया। सोशल मीडिया पर #SushantSinghRajput ट्रेंड करता रहा और हर कोई अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि देता दिखा।

इस बीच, सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और को-एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सभी का ध्यान खींचा।

‘खैरियत पूछो…’ के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी में सुशांत के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ के दिनों की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों अपने पुराने किरदारों अर्चना और मानव के रूप में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर अंकिता ने गाना लगाया, “खैरियत पूछो, कभी तो कैफियत पूछो, तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है…” गाने के बोल और तस्वीर का कॉम्बिनेशन फैंस के दिल को छू गया और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Ankita Lokhande

6 साल का रिश्ता, फिर अलग रास्ते

सुशांत और अंकिता की मुलाकात टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने ही नहीं, बल्कि ऑफस्क्रीन बॉन्ड ने भी फैंस का दिल जीता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के लिए हमेशा इज्जत बनाए रखी।

सुशांत के करीबी दोस्त करणवीर मेहरा ने भी इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें सुशांत की कुछ अनदेखी तस्वीरें शामिल थीं। वहीं, सुशांत की बहन ने भी अपने भाई को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि “भाई आज भी तुम्हारे बिना घर अधूरा लगता है।”

सुशांत की विरासत और फैनबेस आज भी ज़िंदा है

सुशांत सिंह राजपूत ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली ‘पवित्र रिश्ता’ से। इसके बाद उन्होंने ‘एम.एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों से खुद को एक वर्सेटाइल एक्टर साबित किया। भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, उनके काम और उनका मुस्कुराता चेहरा आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।