टीवी इंडस्ट्री में 15 साल पूरे होने पर अंकिता लोखंडे ने जताई खुशी, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कही ये बात 

KNEWS DESK- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं| उन्होंने पवित्र रिश्ता सीरियल में अर्चना बनकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई| फैंस आज भी अंकिता को अर्चना के नाम से जानते हैं| वहीं आज का दिन एक्ट्रेस के लिए काफी खास है, क्योंकि उन्होंने आज इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं| वहीं इस खास मौके पर अंकिता लोखंडे ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया और इंडस्ट्री में 15 साल पूरे होने पर खुशी जताई है|

अंकिता लोखंडे ने सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की शुरुआत की थी| वहीं आज अंकिता लोखंडे को इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो गए हैं| इस मौके पर एक्ट्रेस ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 15 साल पहले, मैंने पवित्र रिश्ता में अर्चना के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी| मुझे नहीं पता था कि सालों बाद भी मुझे अपने किरदार के लिए इतना प्यार मिलता रहेगा, जो मेरी पहचान भी बन गया है| मुझे कभी-कभी लगता है कि अर्चना बनना ही मेरी किस्मत में था| वह मुझमें थी और वह आज भी मुझमें है| उसने मुझे जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाया है|

एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कही ये बात 

एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर लिखा- मैं अपने करियर की शुरुआत में ही मुझे जीवन भर की भूमिका देने के लिए @ektarkapoor @ek_ek_ekoo मैम और @balajitelefilmslimited का हमेशा ऋणी रहूंगी| मैं रहूं या ना रहूं, मुझे, अर्चना और पवित्र रिश्ता को आप सभी से जो प्यार मिला है, वह मुझे हमेशा आपके दिलों में जिंदा रखेगा और मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कीमती कुछ भी हो सकता है लेकिन अगर मुझे सुशांत का साथ नहीं मिलता तो मेरी यात्रा पूरी नहीं होती| जब मैंने पवित्र रिश्ता शुरू किया तो मुझे एक्टिंग करना भी नहीं आता था| इस शो ने एक नई तरह की कहानी कहने की शुरुआत की| हिंदी टेलीविजन पर मराठी संस्कृति को दिखाया| इससे पहले कभी कोई ऐसा शो नहीं आया था| शो और उसमें शामिल लोगों की मासूमियत की वजह से लोग इस शो से जुड़ पाए|

अंकिता ने आगे कहा- अंत में, मैं टेलीविजन इंडस्ट्री को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी| फैनडम और स्टारडम से मेरा पहला सामना एक टेलीविजन शो की वजह से हुआ, और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी|

About Post Author