KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलिब्रिटी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की डेटिंग की खबरें हमेशा सुर्खियों में रही हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की। अब अचानक उनके कथित ब्रेकअप की खबरें सामने आने के बाद फैंस हैरान हैं। दरअसल, दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
अंकित गुप्ता का रिएक्शन आया सामने
रिपोर्ट के अनुसार, जब अंकित गुप्ता से प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अंकित ने केवल इतना कहा, “इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।” हालांकि, यह गौर करने वाली बात है कि एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बावजूद, दोनों ने अब तक अपनी पुरानी तस्वीरों को नहीं हटाया है।
शो के सेट से शुरू हुई थी दोस्ती
अंकित और प्रियंका की दोस्ती टीवी शो उडारियां के सेट पर हुई थी। शो के दौरान दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इसके बाद दोनों बिग बॉस 16 में भी साथ नजर आए, जहां दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर किया था। हालांकि, दोनों ने हमेशा ही खुद को अच्छे दोस्त बताया, लेकिन फैंस ने उनकी बॉन्डिंग को एक रोमांटिक एंगल से देखना शुरू कर दिया था।
फैंस ने दिया था ‘प्रियंकित’ नाम
बिग बॉस 16 के बाद अंकित और प्रियंका कई म्यूजिक वीडियोज में भी साथ नजर आए। उनकी जोड़ी फैंस को इतनी पसंद आई कि उन्होंने दोनों को #Priyankit नाम दे दिया। इनकी केमिस्ट्री ने हमेशा ही दर्शकों को प्रभावित किया है। हालांकि, अब जब उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं, तो फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर इस बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं।