KNEWS DESK – छोटे पर्दे के चर्चित अभिनेता अंकित गुप्ता, जो ‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ जैसे हिट शोज़ के जरिए लाखों दिलों पर राज कर चुके हैं, इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया शो या प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। हाल ही में उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद से उनकी डेटिंग की अफवाहें ज़ोर पकड़ने लगीं।
अंकित और प्रियंका का रिश्ता
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच रिश्ते की खबरें ‘बिग बॉस’ के वक्त से ही सुर्खियों में रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया, लेकिन उनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री फैंस को साफ नजर आती थी। अब जब दोनों अलग हो चुके हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, तब अंकित का किसी और लड़की के साथ दिखना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
अंकित गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक ऑफिशियल बयान जारी करते हुए इन अफवाहों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह उस लड़की को जानते तक नहीं, जिसे उनके साथ कैमरे में कैद किया गया था। अंकित ने साफ कहा कि बार-बार उनकी प्राइवसी का उल्लंघन हो रहा है, और अब उन्होंने चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है। “एक समय ऐसा आता है जब चुप्पी सहमति की तरह लगने लगती है और अब मैं इससे सहमत नहीं हूं,” – अंकित गुप्ता
“मैं एक प्राइवेट इंसान हूं”
अभिनेता ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह एक प्राइवेट इंसान हैं और जो भी वह शेयर करना चाहते हैं, वही जानबूझकर करते हैं। उन्होंने बढ़ती गॉसिप कल्चर और बिना तथ्य के लिंकअप की कहानियों पर नाराजगी जाहिर की। “यह सिर्फ़ एक वीडियो के बारे में नहीं है। यह प्राइवसी के लगातार हनन, बेसलेस गॉसिप और उन लोगों की जवाबदेही की कमी के बारे में है जो बिना सोचे-समझे इस कंटेंट को पोस्ट या फॉरवर्ड करते हैं।” अंकित गुप्ता उन्होंने यह भी जोड़ा कि पब्लिक फिगर होने का मतलब यह नहीं है कि कोई उनकी जिंदगी में झांकने या अफवाहें फैलाने का हकदार है।