थाईलैंड के क्लब से अंजलि अरोड़ा का डांस वीडियो वायरल, यूजर्स ने किया ट्रोल

KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर अपने डांस, फैशन और लाइफस्टाइल वीडियोज से चर्चा बटोरने वाली अंजलि का हाल ही में एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। हालांकि, इस बार उन्हें तारीफ से ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

थाईलैंड के बार का वीडियो वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो थाईलैंड के पट्टाया के एक बार का है। वीडियो में अंजलि व्हाइट मिनी ड्रेस और डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ साइड स्लिट स्कर्ट पहने थिरकती नजर आ रही हैं। अंजलि काफी खुश और एनर्जेटिक दिख रही हैं। वीडियो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

https://www.instagram.com/p/DNi2tpNhef_/

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

जहां अंजलि के फैंस उनके डांस और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने बार में डांस करने को लेकर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा – “छपरी लोगों की क्वीन”, जबकि दूसरे ने कमेंट किया – “5 किलो मेकअप करके सिर्फ ओवरएक्टिंग करती हैं।”

https://x.com/YearOfTheKraken/status/1958370159326101630

कच्चा बादाम से मिली पहचान

अंजलि अरोड़ा पहली बार कच्चा बादाम गाने पर अपने यूनिक डांस वीडियो से वायरल हुई थीं। इसके बाद वह कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आईं। शो में उनकी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ दोस्ती खूब चर्चा में रही, हालांकि यह रिश्ता शो के बाद नहीं चल पाया।

अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते अंजलि ने कई म्यूजिक वीडियोज किए। हाल ही में वह श्री रामायण कथा में देवी सीता की भूमिका निभाती भी दिखाई दीं।