‘पायल गेमिंग के फेक MMS विवाद पर बोलीं अंजलि अरोड़ा’, कहा– ‘दर्द भरी यादें फिर ताजा हो गईं’

NEWS DESK – गेमिंग की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकीं पायल गेमिंग उर्फ पायल धरे इन दिनों एक कथित वायरल एमएमएस को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो पायल का है, हालांकि पायल ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे पूरी तरह फर्जी बताया है। इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा का भी इस पर रिएक्शन सामने आया है।

पायल गेमिंग से जुड़ा यह विवाद अंजलि अरोड़ा के लिए पुराने जख्म ताजा करने जैसा रहा। अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक बयान साझा करते हुए बताया कि तीन साल पहले वह भी इसी तरह के एक फेक एमएमएस विवाद का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने लिखा कि पायल के साथ जो हो रहा है, उसे देखकर उन्हें अपना दर्दनाक अनुभव याद आ गया।

अंजलि अरोड़ा ने अपने पोस्ट में कहा, “तीन साल पहले मेरे नाम से एक फेक एमएमएस वायरल हुआ था और उसका ट्रॉमा मैंने लंबे समय तक झेला। आज वही चीज पायल के साथ होते देख, वो सारी दर्द भरी यादें फिर से ताजा हो गईं। लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि उनके एक्शन किसी की जिंदगी पर कितना गहरा असर डालते हैं। उनके लिए ये कुछ मिनटों का एंटरटेनमेंट होता है, लेकिन हमारे लिए ये सालों का ट्रॉमा बन जाता है।”

अंजलि ने यह भी खुलासा किया कि इस झूठे विवाद की वजह से उन्हें कई अच्छे प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने लिखा कि आज भी उन्हें प्रोफेशनल बैकलैश झेलना पड़ता है, उनके काम की वजह से नहीं, बल्कि उन झूठी अफवाहों की वजह से जो सालों पहले फैलाई गई थीं।

अपने बयान में अंजलि ने सोशल मीडिया पर मिलने वाली ट्रोलिंग और गाली-गलौज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज भी उनके कमेंट सेक्शन में लोग आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, अश्लील सवाल पूछते हैं और बिना सोचे-समझे जज करने लगते हैं। अंजलि के मुताबिक, यह बेहद परेशान करने वाली बात है कि लोग झूठी चीजों पर तुरंत यकीन कर लेते हैं और सच जाने बिना ही किसी की छवि खराब कर देते हैं।

https://www.instagram.com/p/DSZNvWwEr7C/

अंजलि अरोड़ा ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी सोच बिल्कुल गलत है और किसी भी महिला को किसी की घटिया जिज्ञासा और बेबुनियाद झूठ की सजा नहीं भुगतनी चाहिए। बता दें कि अंजलि सोशल मीडिया की बड़ी स्टार हैं, ‘लॉकअप’ जैसे रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ‘कच्चा बादाम’ वीडियो से वह रातों-रात मशहूर हुई थीं, जिसके बाद उनके नाम से भी एक कथित फेक एमएमएस वायरल हुआ था।

https://www.instagram.com/p/DSXMAkDjUyL/

वहीं, पूरे मामले पर पायल गेमिंग ने भी अपना पक्ष मजबूती से रखा है। पायल ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी पर्सनल और परेशान करने वाली चीज के बारे में बात करनी पड़ेगी। पिछले कुछ दिनों से एक कंटेंट सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें गलत तरीके से मेरा नाम, मेरी तस्वीर और वीडियो को जोड़ा गया है। मैं साफ-साफ कहना चाहती हूं कि उस वीडियो में जो लड़की दिखाई दे रही है, वो मैं नहीं हूं। उस वीडियो का मेरे जीवन, मेरी पसंद और मेरी पहचान से कोई लेना-देना नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *