ऑपरेशन सिंदूर पर अनिल कपूर का पोस्ट हुआ वायरल, लेट रिएक्शन पर यूजर्स ने किया ट्रोल

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिया गया एक बयान है। दरअसल, अनिल कपूर ने 8 मई को हुए इस ऑपरेशन पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है, और इसी देरी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।

अनिल कपूर ने क्या लिखा?

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की वीरता और एकता की सराहना करते हुए लिखा,जो करने की जरूरत थी, वो किया गया। किस परिवार में सदस्यों के बीच मतभेद नहीं होता, लेकिन जब देश की बात आती है, तो हम एक होकर खड़े हो जाते हैं। हमेशा थे, हमेशा हैं। डटकर खड़े रहने और बहादुरी से जवाबी हमला करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों का आभारी हूं। भारत भूलता नहीं। भारत माफ नहीं करता। जय हिन्द…जय हिन्द की सेना!”

ट्रोलिंग की बाढ़

हालांकि, अनिल कपूर का यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।  कई यूजर्स ने लिखा, सुबह हो गई?”, अब जागे हो?”,लगता है कोई फिल्म आने वाली है!” PR टीम एक्टिव हो गई है।” कुछ ने सवाल उठाए कि जब देशभर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भावनाएं उफान पर थीं, तब उन्होंने चुप्पी क्यों साधे रखी।

यूजर्स को नहीं पता थी ये बात…

हालांकि, बहुत से लोग शायद इस बात से अनजान हैं कि अनिल कपूर की मां का हाल ही में निधन हुआ है। मां को खोने के बाद से एक्टर और उनका परिवार गहरे सदमे में था। यही वजह है कि अनिल सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए थे। अब जब उन्होंने थोड़ा खुद को संभाला है, तो देश के लिए अपना समर्थन जताया है।