KNEWS DESK – बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘केसरी 2’ में दमदार एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरने वाली अनन्या ने अब एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। फोर्ब्स की प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 एशिया 2025 लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया है। यही नहीं, इस लिस्ट में अभिनेता ईशान खट्टर और मशहूर सिंगर अनुव जैन का नाम भी शामिल है।
क्या है फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट?
फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में हर साल उन युवाओं को शामिल किया जाता है, जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम करके अलग पहचान बनाई हो। यह लिस्ट कारोबार, एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, टेक्नोलॉजी, सोशल इम्पैक्ट जैसे कई क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित करती है। साल 2025 की एशिया लिस्ट में अनन्या, ईशान और अनुव के नाम शामिल होने से भारतीय फैंस बेहद गर्वित हैं।
अनन्या पांडे की चमकती कामयाबी
अनन्या पांडे, जिन्होंने हाल ही में ‘केसरी 2′ में एक सैनिक की बेटी की भूमिका निभाई, अपने अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा, सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत मौजूदगी और यंग जनरेशन पर उनका प्रभाव भी इस लिस्ट में शामिल होने का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। अनन्या के फैंस इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
ईशान खट्टर की वापसी
दूसरी ओर, ईशान खट्टर ने भी फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज़ ‘रॉयल्स’ को दर्शकों से खूब सराहना मिली थी। भले ही ईशान कुछ समय से लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन इस अचीवमेंट ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी अपनी प्रतिभा साबित की है।
संगीत की दुनिया से अनुव जैन
अनुव जैन, जिनके सॉफ्ट और इमोशनल सॉन्ग्स यंगस्टर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, भी इस लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी गानों की रचना, सादगी और संवेदनशीलता ने उन्हें एक खास मुकाम पर पहुंचाया है। “बर्फ”, “गुल” और “मौला” जैसे गाने उन्हें म्यूज़िक लवर्स का फेवरेट बना चुके हैं।