KNEWS DESK, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सुबह से ही वोटिंग जारी है। आम नागरिकों के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मतदान में हिस्सा लिया। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह जुहू स्थित अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। अक्षय कुमार, जो अपनी अनुशासित दिनचर्या और समय की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं, सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचने वालों में से एक थे।
वोटिंग सेंटर पर अक्षय कुमार से बुजुर्ग व्यक्ति की मुलाकात
वोटिंग के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार को एक बुजुर्ग व्यक्ति रोकते हुए उनसे पब्लिक टॉयलेट को लेकर शिकायत करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग ने कहा, “सर, आपने जो टॉयलेट बनवाया था, वो खराब हो गया है। मैं तीन-चार साल से उसे मेंटेन कर रहा हूं।”
अक्षय कुमार ने उनकी बात ध्यान से सुनी और जवाब दिया, “डब्बे मैं दे चुका हूं। अब बीएमसी से बात करनी होगी।”
जुहू बीच पर बनाए थे बायो-टॉयलेट
दरअसल अक्षय कुमार ने मुंबई के जुहू बीच पर पब्लिक बायो-टॉयलेट बनवाए थे। इसे बनाने में उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का सहयोग लिया था। हालांकि बुजुर्ग व्यक्ति ने शिकायत की कि ये टॉयलेट अब खराब हो गए हैं और उनकी मरम्मत पर ज्यादा खर्च आ रहा है। उन्होंने अक्षय कुमार से नए डिब्बे उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिसको उन्होंने खुद लगाने के लिए कहा।
सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन
अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “टॉयलेट 2 मूवी आएगी, तब जाकर ये टॉयलेट ठीक होगा।”
वहीं, एक अन्य ने कहा, “आज तो अक्षय कुमार को पकड़ ही लिया।” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, “यार, ऐसे कंप्लेन कौन करता है?”