पवन सिंह-अक्षरा विवाद पर आम्रपाली दुबे ने किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘आज भी गिल्ट महसूस होता है’

KNEWS DESK – भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अक्सर अपनी फिल्मों और शानदार अदाकारी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और अपने दोस्तों के रिश्तों पर भी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में वह सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने पवन सिंह-अक्षरा सिंह विवाद, अपनी टूटी दोस्ती और निजी अनुभवों को लेकर दिल खोलकर बातें कीं।

पवन-अक्षरा विवाद पर आम्रपाली की राय

पॉडकास्ट में आम्रपाली ने बताया कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह दोनों ही उनके अच्छे दोस्त रहे हैं। लेकिन जब दोनों के बीच विवाद हुआ, तो उन्होंने सिर्फ अक्षरा का साथ दिया। उन्होंने यहां तक खुलासा किया कि उन्होंने पवन सिंह को उनकी शादी रोकने के लिए फोन भी किया था। आम्रपाली कहती हैं, “उस वक्त मुझे सिर्फ अक्षरा के आंसू और दर्द दिखे। मैंने एकतरफा सपोर्ट किया, और यही मेरी गलती थी। आज भी मुझे इसका गिल्ट है कि मैंने दोनों का पक्ष नहीं सुना।”

अक्षरा संग मनमुटाव की वजह

आम्रपाली ने साफ कहा कि वह अक्षरा से कभी नहीं मिलना चाहेंगी। उन्होंने कहा, “अगर अक्षरा ने सोशल मीडिया पर सबके सामने मुझे अनफॉलो करके ये नहीं दिखाया होता कि उसे मुझसे कोई लेना-देना नहीं है, तो शायद मैं कोशिश करती। लेकिन जब किसी ने पूरी दुनिया के सामने डिसोन कर दिया, तो कोशिश करने का कोई मतलब नहीं रह जाता।”

सबसे ज्यादा हर्ट करने वाली बात

आम्रपाली के मुताबिक, अक्षरा सिंह की वह बात उन्हें सबसे ज्यादा चुभ गई जब उन्होंने बार-बार कहा कि “मैं अकेली थी, किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया।” आम्रपाली का कहना है, “उस वक्त मैं उनके साथ खड़ी थी, लेकिन उन्होंने हर जगह यही बोलकर मेरे योगदान को नकार दिया। यह मेरे लिए सबसे बड़ा झटका था और शायद मैं इससे कभी बाहर नहीं निकल पाऊंगी।”

कभी बहनों जैसा रिश्ता रखने वाली आम्रपाली और अक्षरा के बीच अब दूरी बढ़ चुकी है। आम्रपाली मानती हैं कि उनके बीच मिसकम्युनिकेशन हुआ और कई बातें साफ न होने के कारण रिश्ते में दरार आ गई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा यकीन है अक्षरा ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया होगा।