अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल में एडमिट होने की ख़बरों को बताया फेक, अभिषेक और सचिन के साथ मैच देखते नजर आए बिग बी

KNEWS DESK – बीते दिन बॉलीवुड जगत से एक खबर सामने आई थी| जिसने अमिताभ बच्चन के फैन्स को परेशान कर दिया था| खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और फिर उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है, लेकिन अब खबर आई है कि ऐसा कुछ भी नहीं है|अमिताभ बच्चन बिलकुल ठीक हैं| ऐसा हम नहीं बिग बी ने खुद कहा है|

शुक्रवार शाम अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ इंडियन स्ट्रीम प्रीमियर लीग (ISPL) का मैच देखने पहुंचे| उसी दौरान उन्होंने खुद की सेहत खराब होने की चल रही खबरों पर विराम लगा दिया| एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोग उनकी सेहत के बारे में पूछ रहे हैं| जवाब देते हुए वो कहते हैं, ‘फेक न्यूज़ है|’

सचिन तेंदुलकर के साथ दिखे अमिताभ बच्चन

इंडियन स्ट्रीम प्रीमियर लीग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ सचिन तेंदुलकर नजर आए| बिग बी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स कई तस्वीरें शेयर की हैं|एक्टर के साथ फोटो में सचिन तेंदुलकर और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं| अमिताभ बच्चन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘क्रिकेट के बारे में महान सचिन तेंदुलकर के पास जो ज्ञान का भंडार है, उससे काफी प्रभावित हूं| ISPL के फाइनल के दौरान उनके साथ कीमती समय बिताया|’

बहरहाल, अगर बात अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनल लाइफ की करें तो पिछली बार वो ‘गणपथ’ में दिखे हैं. ये फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में थे. ये फिल्म लोगों के ऊपर अपना जादू चलाने में असफल हुई थी

यह भी पढ़ें – सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के समन से गायब रहने के मामले में दी जमानत