KNEWS DESK- बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ रियल एस्टेट सेक्टर में भी बड़े स्तर पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। खासकर अयोध्या में उनका बढ़ता निवेश बताता है कि यह नगरी अब न सिर्फ धार्मिक, बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी एक हॉटस्पॉट बन चुकी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी ने अयोध्या में अपना चौथा प्रीमियम प्लॉट खरीद लिया है, जो करीब 25,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
अमिताभ बच्चन ने जो नई जमीन खरीदी है, वह सरयू नदी के पास एक लग्ज़री डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। इससे पहले भी बिग बी इसी डेवलपमेंट में 14.5 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। यह इलाका राम मंदिर निर्माण के बाद से ही तेजी से रियल एस्टेट का प्रमुख केंद्र बन गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में निवेश किया है। वे पहले भी प्रोड्यूसर आनंद पंडित की रियल एस्टेट फर्म में 10-10 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं। राम मंदिर उद्घाटन से पहले उन्होंने 5,372 वर्ग फुट का एक प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में खरीदा था।
2025 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बी ने राम मंदिर से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक इलाके में 54,000 वर्ग फुट की जमीन भी हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट के नाम पर खरीदी थी। इस जमीन पर उनके पिता की स्मृति में स्मारक निर्माण की योजना है।
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी रियल एस्टेट पोर्टफोलियो बढ़ाने में पीछे नहीं हैं। साल 2023 में बाप-बेटे की जोड़ी ने मिलकर 25 करोड़ रुपये के 10 अपार्टमेंट्स खरीदे थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि बच्चन परिवार रणनीतिक रूप से रियल एस्टेट में अपने निवेश को विस्तार दे रहा है।
पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार, अमिताभ और जया बच्चन की कुल संपत्ति 1,578 करोड़ रुपये है। इसमें से 729.77 करोड़ अचल संपत्ति और 849.11 करोड़ चल संपत्ति के रूप में है। अब अयोध्या जैसे उभरते बाजार में बढ़ते निवेश से इस संपत्ति में और इजाफा होना तय माना जा रहा है।
रियल एस्टेट निवेश के साथ-साथ अमिताभ बच्चन फिल्मों और टीवी में लगातार सक्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। चाहे टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हो या बड़े पर्दे की फिल्में, बिग बी आज भी फुल डिमांड में हैं।
ये भी पढ़ें- जंगली जानवरों और मधुमक्खियों के हमले भी आएंगे राज्य आपदा के अंदर, पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा