KNEWS DESK – अभिनेता और टीवी शख्सियत शेखर सुमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है। उन्होंने खास तौर पर पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक और कारोबारी संबंधों पर सतर्कता बरतने की अपील की है।
शेखर सुमन बोले: “सावधानी ज़रूरी है”
एक बातचीत में शेखर सुमन ने कहा, “मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन सुना है कि दिलजीत ने एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम किया है। हालांकि यह उस वक्त हुआ जब पहलगाम की घटना नहीं हुई थी, फिर भी हमें बहुत सोच-समझकर काम करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस समय जब 26 भारतीयों की जान आतंकी हमले में जा चुकी है, तब किसी भी तरह का सांस्कृतिक सहयोग या सहयोगात्मक संदेश देश की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है।
“गलती हो तो माफी मांगें”
शेखर सुमन ने दिलजीत दोसांझ को सलाह दी कि अगर उनसे अनजाने में भी कोई गलती हो गई है, तो विनम्रता से माफी मांगनी चाहिए। “अगर आपसे कुछ अनजाने में हो गया है, तो एक सच्चे कलाकार और जिम्मेदार नागरिक की तरह माफी मांगिए। इससे न सिर्फ आप, बल्कि समाज भी सीखता है।”
पाकिस्तानी कलाकारों पर कड़ा रुख
शेखर सुमन ने पाकिस्तान से आने वाले कलाकारों के भारत-विरोधी बयानों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य नहीं होते और कश्मीर मुद्दा हल नहीं होता, तब तक इनसे दूरी बनाना ही बेहतर होगा। “ये वो कलाकार हैं जो भारत में काम तो करते हैं, लेकिन फिर अपने देश जाकर हमारे खिलाफ बोलते हैं। हमें यह समझना होगा कि कलाकारों के जरिए भी संदेश जाता है। इसलिए हमें यह सोच-समझकर तय करना चाहिए कि हम किनके साथ मंच साझा कर रहे हैं।”
जब उनसे दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ के भारत में रिलीज़ न होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति से भरा एक जिम्मेदार फैसला है। “यह एक सकारात्मक संकेत है कि आप देश की भावनाओं को प्राथमिकता देते हैं। यह अपने आप में एक माफ़ी की तरह है।”
शेखर सुमन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अभिनेता इन दिनों मशहूर नाटक ‘एक मुलाकात’ में साहिर लुधियानवी का किरदार निभा रहे हैं, जो साहिर और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर आधारित है। यह नाटक मुंबई में मंचित हो रहा है और जल्द ही दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी दिखाया जाएगा।
इसके अलावा शेखर सुमन जल्द नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘रिपोर्टिंग लाइव’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा, अमोल पालेकर और आदिल हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।